Bollywood MovieBox Office Collection

किसी का भाई किसी कि जान: एक्टर्स फीस कितनी है सलमान खान ने फिल्म के लिए मोती रकम ली है

किसी का भाई किसी कि जान: एक्टर्स फीस कितनी है सलमान ने ली मोटी रकम- और साउथ स्टार वेंकटेश ने भी लिए करोड़ो रूपये

किसी का भाई किसी कि जान: एक्टर्स फीस कितनी है सलमान ने ली मोटी रकम- KKBKKJ फिल्म ईद के मोके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के लिए हर एक्टर ने एक मोटी रकम ली है वेसे बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है और इसको डायरेक्ट करने वाले फरहाद सामजी है ।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Film Star Cast- इस फिल्म के लीड रोल में ये एक्टर्स है।

  • सलमान खान
  • पूजा हेकड़े
  • साउथ एक्टर वेंकटेश
  • रामचरण (केमिओ)
  • बिग बोस फेम शहनाज गिल
  • एक्टर डांसर राघव जुयाल
  • जस्सी गिल
  • जगपति बाबू

kisi ka bhai kisi ki jaan सलमान खान (Salman Khan) कि फीस ?

सलमान खान फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है सलमान खान कि हर फिल्म ईद के मोके पर ही रिलीज होती है और यह फिल्म भी ईद के मोके पर रिलीज होने वाली है और सलमान खान इस फिल्म में एक अलग अवतार में देखने को मिलेंगे सलमान खान ने अपने रोल के लिए 50 करोड़ रूपये चार्ज किये है ।

पूजा हेकड़े (Pooja Hegde)

पूजा हेकड़े ने फिल्म ‘किसी का भाई किसी कि जान’ में वेंकटेश कि बहन का किरदार निभाया है और पूजा हेकड़े ने अपने रोल के लिए 5 करोड़ रूपये लिए है।

साउथ एक्टर वेंकटेश (Venkatesh)

साउथ स्टार एक्टर वेंकटेश ‘किसी का भाई किसी कि जान फिल्म’ में लीड रोल में नजर आने वाले है और वेंकटेश ने अपने रोल के लिए फिल्म मेकर से 8 करोड़ रूपये लिए है।

राम चरण (Ram Charan)

‘kkbkkj’ फिल्म में रामचरण का केमिओ भी नजर आएगा मेकर्स ने इस बार साउथ के बहुत से स्टारों को अपनी फिल्म के लिए invite किया है रामचरण ने फिल्म में अपने कमियों के लिए 3 करोड़ रूपये लिए है जो एक छोटे से केमिओ के लिए काफी बड़ी रकम है ।

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

शहनाज गिल ने भी ‘किसी का भाई किसी कि जान; फिल्म में अपना रोल अदा दिया है और इस रोल के लिए उन्होंने 50 लाख रूपये लिए है ।

राघव जुयाल (Raghav Juyal)

राघव जुयाल ने भी ‘किसी का भाई किसी कि जान’ फिल्म में अपना किरदार निभाया है और अपने किरदार के लिए राघव जुयाल ने 70 लाख रूपये लिए है ।

जस्सी गिल (Jassi Gill)

जस्सी गिल को भी ‘किसी का भाई किसी कि जान’ फिल्म में काम करने का मोका मिला और इस फिल्म के लिए जस्सी गिल को भी 70 लाख रूपये मिले है । Also Read This- 2023 में रिलीज हुई बॉलीवुड कि यह फिल्मे जो साउथ कि फिल्मो कि कॉपी है।

जगपति बाबु (jagapathi Babu)

जगपति बाबु ने इस फिम में विलन का किरदार निभाया है। ‘किसी का भाई किसी कि जान’ फिल्म में काम करने के लिए जगपति बाबु ने 1.5 करोड़ रूपये लिए है। किसी का भाई किसी कि जान फिल्म का बजट कितना है?

kkbkkj box office collection

kkbkkj फिल्म का बजट 100 करोड़ के लगभग बताया जा रहा है भी इसमें कोई पुष्टि नही हुई है।

KKBKKJ रिलीज डेट?

इस फिल्म ईद के मोके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

One thought on “किसी का भाई किसी कि जान: एक्टर्स फीस कितनी है सलमान खान ने फिल्म के लिए मोती रकम ली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *