Bollywood Movie

‘टाइगर 3’ से आया एक तडकता भड़कता प्रोमो जिसने सोशल मीडिया में ताहल्का मचा दिया

‘टाइगर 3’ से आया एक तडकता भड़कता प्रोमो जिसे देख कर फेंस ने कहा ये तो मूवी के ट्रेलर से भी ज्यादा तगड़ा है जैसा की आप सभी जानते है सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी महीने 12 नवम्बर 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होने वाली है जिसके लिए फेंस काफी एक्साइटेड है । क्युकी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी YRF स्पाई युनिवर्स का हिस्सा होने वाली है और स्पाई यूनिवर्स की लास्ट फिल्म पठान एक आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है ।

‘टाइगर 3’ से आया एक तडकता भड़कता प्रोमो

‘टाइगर 3’ से आया प्रोमो का टाइटल मेकर्स ने Tiger is Back रखा है जिसमे फिल्म के कुछ मजेदार एक्शन सिक्वेंस को दिखाया गया है और इमरान हासमी को भी अच्छा स्क्रीन प्ले दिया गया है लेकिन कही न कही दर्शको को इस प्रोमो से एक उम्मीद थी वो है पठान जी हा दोस्तों शाहरुख़ खान की एंट्री अगर इस प्रोमो में शाहरुख़ खान की एंट्री हो जाती तो ये टाइगर 3 का प्रोमो सभी रिकॉर्ड तोड़ देता लेकिन मेकर्स ने उसमे भी सिक्वेंस बना कर रखा है जैसे पठान में हुआ था वेसे ही शाहरुख़ खान भी टाइगर की हेल्प करने मूवी में जरुर आयेंगे ।

इसे भी पढ़े:- Salaar Vs Dunki: शाहरुख़ खान की डंकी को पीछे छोड़ा प्रभास की सालार ने

लेकिन पब्लिक इस प्रोमो विडियो के देख कर काफी एक्साइटेड है फिल्म के लिए क्युकी दर्शको ने पहली बार सलमान खान और इमरान हासमी को सिंगल स्क्रीन पर एक साथ देखा है ये फिल्म क्लाइमेक्स सिक्वेंस का हिस्सा बताया जा रहा है मगर मेकर्स ने प्रोमो विडियो में ट्रेलर के कुछ सिन फिर से दिखाए है । जैसे सलमान खान का एक डायलॉग “जब तक टाइगर मरा नही तब तक टाइगर हारा नही” सेम डायलॉग ट्रेलर में भी दिखाया गया था, लेकिन अभी मेकर्स के पास बहुत कुछ है दिखाने को जो की आपको 12 नवम्बर 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगे।

आप इस ट्रेलर में देख सकते हो:-

Tiger 3 Promo

जैसा की आपने प्रोमो में देखा कुछ ज्यादा न्यू शॉट्स नही दिखाए क्युकी यशराज फिल्म नही चाहती की दर्शको को फिल्म सी स्टोरी से रिलेटेड कुछ भी पता चले इसी लिए मेकर्स ने प्रोमो विडियो में भी बहुत सिमित चीजे रिलीज़ की है । लेकिन मेकर्स ने अभी तक फिल्म से कोई न्यू पोस्टर रिलीज़ नही किया है कुछ खबरे निकल कर आ रही थी की ‘लेके प्रभु का नाम’के बाद एक और न्यू रोमांटिक सोंग आने वाला था लेकिन उसके लिए टाइम ही नही रहा और अब फिल्म को रिलीज़ होने में ज्यादा टाइम नही बचा है इसी लिए अब हो सकता है के सिनेमाघरों में एक और सोंग सुनने को मिल जाये ।

इसे भी पढ़े:- बॉलीवुड फिल्मों के 5 ऐसे बकवास किरदार जिन्हें देखकर दर्शको को भी गुस्सा आया

मेकर्स ने इस प्रोमो विडियो को सिर्फ इस लिए रिलीज किया ताकि दर्शको में फिल्म को लेकर exitement बनी रहे क्युकी फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चालू हो चुकी है और इस प्रोमो विडियो से एडवांस बुकिंग में भी बूस्ट मिलेगा इसका फायदा बुक माय शो पर दिख भी रहा है बुक माय शो पर इसके इंटरेस्ट तेजी से बड रहे है ।

Tiger 3 Star Cast

‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ साथ केटरीना कैफ, इमरान हासमी,रणवीर शोरी, रेवती, और विशाल जेठवा जेसे बड़े एक्टर देखने को मिलेंगे जो की दर्शको को आखरी तक कुर्सी से बांध कर रखेंगे इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाएगी लेकिन कही न कही एक डर ये भी है की सलमान खान की लास्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई है लेकिन इस बार उनका साथ शाहरुख़ खान देंगे और ये दोनों मिलकर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनायेगे।

बाकि आपको क्या लगता है इस बारे में हमें कॉमेंट्स में जरुर बताये

पढने के लिए आपका धन्यवाद!

2 thoughts on “‘टाइगर 3’ से आया एक तडकता भड़कता प्रोमो जिसने सोशल मीडिया में ताहल्का मचा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *