प्रभास कि फिल्म सलार ने रिलीज से पहले ही धूम मचा दी । RRR को पीछे छोड़ा
प्रभास कि फिल्म सलार जिसके लिए फेंस काफी समय से इंतजार कर रहे है जब से इस फिल्म से पोस्टर रिलीज हुए है तभी फेंस उत्साहित है । सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद से आई 2 फिल्मे ‘शाहों’ और ‘राधे श्याम’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस नही मिला था । इसके बाद ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का पोस्टर लोंच हुआ जिसको लेकर मेकर्स को बहुत आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा था । इसी लिए सभी को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदे है ।
सालार ट्रेलर रिलीज डेट
सालार को लेकर फेंस के लिए अच्छी खबर है सालार का पोस्टर पिछले साल रिलीज किया गया था पोस्टर में प्रभास का लुक काफी शानदार लग रहा था जिस पर भारत ही नही दुनिया भर के लोगो ने अपना प्यार लुटाया।
प्रभास बाहुबली 2 के बाद किसी बड़ी फिल्म में नजर नही आये ‘शाहों’ और ‘राधेश्याम’ तो बुरी तरह से फ्लॉप हुई है अब फेंस प्रभास को सालार जैसी बड़ी फिल्म में देखना चाहते है। और ये न्यूज़ भी निकल कर आ रही है कि प्रभास कि फिल्म सालार ‘KGF’ यूनिवर्स से कनेक्टेड होगी।
रिलीज डेट- मेकर्स की कोशिश है इस फिल्म को साल 2023 तक सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज करने की प्रभास कि फिल्म सालार हमको 28 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी ।
यह भी पढ़े – The Kerala Story: कितनी सच है ये कहाँनी । ‘द केरला स्टोरी’ के टीज़र पर विवाद

प्रभास कि फिल्म सलार का बजट कितना है
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सालार जिसको कि हाई बजट में बनाया जा रहा है केजीएफ 2 की बंपर सक्सेस के बाद इस फिल्म के निर्माता भी काफी उत्साहित हैं जिसकी वजह से उन्होंने सालार फिल्म में भी बजट को और बढ़ा दिया है और फिल्म में करीब 40 करोड़ रूपये का इजाफा किया है
जानकारी के मुताबिक सालार फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपये था तो मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन सिन को और भी बेहतर करने के लिए इसमें और 40 करोड़ रूपये खर्च कर दिए और इस तरह इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपये से बढ़ कर 240 करोड़ रूपये हो गया है।

सालार में खलनायक कौन है?
फिल्म तभी हिट होती है जब हीरो के सामने एक अच्छा तगड़ा और खतरनाक विलन हो और प्रभास कि फिल्म सलार में प्रथ्विराज हमें विलन के रोल में नजर आने वाले है जो कि एक गैंगस्टर कि भूमिका निभाएँगे और साथ ही फिल्म में अपर्णा बालमुरली, आशिफ अली, और अन्ना बेन भी लीड रोल में नजर आने वाले है जो कि फिल्म को काफी बेहतर बनायेगे ।
प्रभास कि फिल्म सलार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी ?
देखिये फिल्म अभी रिलीज नही हुई है लेकिन फिर भी दर्शको को इस फिम का इंतजार है और अभी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नही हुआ है पर ये बात आप सभी जानते है कि यह फिल्म KGF यूनिवर्स में आने वाली है और इस फिल्म में हमें रॉकी यानि यश भी देखने को मिल सकते है इस लिए ट्रेड अनालेसिस के हिसाब से यह फिल्म KGF जितना तो कलेक्शन तो करेगी ही। बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास कि फेन फोल्लोविंग भी बड गई है जिसका फायदा फिल्म को होगा ।
सालार का KGF से क्या कनेक्सन है ?
प्रभास कि अपकमिंग फिल्म सालार KGF युनिवेर्स में आने वाली है और इस कि कहानी KGF चैप्टर 2 के बाद कि हो सकती है और इस फिल्म में हमें यश भी दखने को मिल सकते है और सालार कि कहानी के बाद ही हमें KGF चैप्टर 3 देखने को मिलेगी।

thank for reading our blog..