2024 में होगा खतरनाक धमाका 2024 में रिलीज होंगी यह 5 बड़ी फिल्में
2024 में होगा खतरनाक धमाका 2024 में रिलीज होंगी यह 5 बड़ी फिल्में :- अगर हम बात करें 2023 की तो 2023 में बहुत सी फिल्में रिलीज हुई है लेकिन अभी तक शाहरुख खान की पठान ने ही 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है लेकिन 2024 में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है क्योंकि 2024 में 5 ऐसी बड़ी फिल्में आ रही है जो कि बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर एक न्यू हिस्ट्री बना सकती है।
1:- Project-K
2024 में होगा खतरनाक धमाका 2024 के स्टार्टिंग में सबसे पहले प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के रिलीज होने वाली है । जिसको नाग अश्विन डायरेक्ट करने वाले हैं इसका ऑफिसियल नाम announcement हो गया है जो कल्कि 2898 AD है । इसमें कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आयेंगे ।
यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी एंड यह फिल्म फ्यूचर पर बेस्ड होगी जो कल्कि के अवतार को दर्शाएगी इसमें कमल हसन विलन का किरदार निभाएंगे । फिल्म के डायरेक्टर अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया था की ‘प्रोजेक्ट क’ हिन्दू भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की कहानी है जिनके बारे में मन जाता है की वे दुनिया को बुरी ताकतों से बचने के लिए प्रथ्वी पर आयेंगे।

2:- Fighter
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के लीड रोल में बनने वाली फिल्म फाइटर जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है और फाइटर मूवी 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी इस फिल्म को 250 करोड़ के हाई बजट में बनाया जा रहा है और खबरे निकल कर आ रही है की ये फिल्म ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा एक्शन वाली फिल्म होगी क्युकी इस फिल्म की पूरी सूटिंग आसमानों में की गई है जिसमे हवाई एक्शन भी देखने को मिलेगा अभी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नही हुआ है लेकिन फेंस इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है ।
इसे भी पढ़े:- 4 बड़े कारण जिसकी वजह से गणपत लोगो को पसंद नही आई

3:- Bade Miyan Chote Miyan
इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी देखने को मिलेंगे एसा पहली बार हो रहा है की अक्षय कुमार और टाइगर श्रोफ दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आयेंगे । यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी इस फिल्म को अली अब्बास डायरेक्ट कर रहे है और खबरे निकल कर आ रही है की यह फिल्म डेविड धवन की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया 1998 की हीट फिल्म का रिमक है । पिंकविला की एक रिपोर्ट के हिसाब से इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है । और ये अक्षय कुमार की महंगी फिल्मो में से एक है ।

4:- Stree 2
स्त्री 1 की सुपर सफलता के बाद मेकर्स ने स्त्री 2 का भी एलान कर दिया है जो की 2024 में अगस्त में रिलीज़ होगी इस फिल्म में हमें वाही पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी और साथ ही न्यू स्टार कास्ट भी देखने को मिल सकती है क्युकी यह फिल्म हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है । हॉरर यूनिवर्स की फिल्म भेड़िया 2 का भी अनाउंसमेंट होगया है भेड़िया 2 भी 2024 में रिलीज़ होगी
Stree 2 Star Cast
अपर्शक्ति खुराना, श्रधा कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, आकाश दभ्दे, पंकज त्रिपाठी
इसे भी पढ़े :- Jawan OTT Release Date Confirmed : जानिए किस प्लेटफार्म पर जवान रिलीज़ होगी

5:- Bhool Bhulaiya 3
एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलेया 3’ अगले साल यानि 2024 की फरवरी तक रिलीज़ हो जाएगी इस फिल्म की स्टोरी कम्पलीट हो गई है भूल भुलेया सीरीज के दोनों पार्ट सुपर डुपर हिट रहे इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार नजर आये थे और सेकंड पार्ट में कार्तिक आर्यन नजर आये और अब खबर निकल कर आ रही है की ‘भूल बुलया 3’ में अक्षय कुमार और कर्तिक आर्यन दोनों एक साथ देखने को मिल सकते है । इस फिल्म को 90 -100 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है । जो की हॉरर और कॉमेडी दोनों का एक्सपीरियंस कराएगी ।

एसी ही और पोस्ट पाने के लिए हमसे जुड़े रहे
thanks for reading….
और भी मजेदार पोस्ट पढ़े
- The Archies Movie Review in Hindi: जानिए किसी है फिल्म
- Dunki Flop: शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ हो सकती है फ्लॉप कर दि है ये बड़ी गलतिया
- Dunki Drop 4 । शाहरुख़ खान की डंकी का शानदार ट्रेलर हुआ रीलिज
- Top 5 Upcoming Sequel Movies: 2024 होगा सीक्वल फिल्मो के नाम
- Tiger 3 Box Office Collection: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नही दिखा पाई
Pingback: Leo Box Office Collection Day 5 । लियो 5 दिन का कलेक्शन कितना रहा - FILMY BILAL
Pingback: Salaar Vs Dunki: शाहरुख़ खान की डंकी को पीछे छोड़ा प्रभास की सालार ने - FILMY BILAL
Pingback: Singham Again: 7 सुपरस्टार साथ नजर आएंगे सिंघम अगेन में, होगा धमाल