Bollywood Movie

6 Most Controversial मूवी जो controversy कि वजह से हिट साबित हुई ।

6 Most Controversial मूवी:- देखिये आये दिन किसी न किसी फिल्म को लेकर controversy होती रहती है कोई फिल्म को बेन करने कि मांग करता है तो कोई फिल्म के VFX और कास्टिंग पर सवाल उठाते है लेकिन जो फिल्मे controversy में फसती है उनके हिट होने के चांस भी बड जाते है और आज आप एसी 10 फिल्मो के बारे में जानेंगे जिनको लेकर बहुत controversy हुई और controversy कि वजह सी इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर चप्पड़ फाड़ कमाई कि और सुपर डुपर हिट साबित हुई ।

6 Most Controversial मूवी:-

6 :- PK

इस लिस्ट में आमिर खान कि फिल्म भी शामिल है PK इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था फिल्म के डायलोग controversy में फसे थे वो डायलोग क्या है आप जानते ही हो । और उस controversy कि वजह से फिल्म कि हाइप बनी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 769 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और आमिर खान कि यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई । इस फिल्म के लीड रोल में आमिर खान अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे और इसी के साथ-साथ बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स ने इस फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभाई थी

Top 10 Most Horror Comedy Movies :- click here

5:- PADMAAVAT

6 Most Controversial मूवी में 5 नंबर पर है पद्मावत रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और शहीद कपूर कि फिल्म पद्मावत पर भी काफी विवाद हुआ था पहले फिल्म का नाम पद्मावती रखा गया था लेकिन फिल्म के नाम और फिल्म कि स्टोरी को लेकर बहुत controversy हुई जिसकी वजह से इसका नाम चेंज कर पद्मावत किया गया ।

और controversy कि वजह से रिजल्ट यह आया कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 585 करोड़ रूपये कि कमाई कि ।

4:- THE KASHMIR FILES

कश्मीर कि स्टोरी पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ जिसको कि राजनितिक मुद्दा भी बनाया गया और यह काफी दिन विवादों में भी रही इस फिल्म को बैन करने कि मांग भी कि गई ओर इसको भी लेकर काफी controversy हुई और कम बजट में यह फिल्म बनी और फिर भी बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से भी ज्यादा कि कमाई कि ।

3:- OMG

अक्षय कुमार और परेश रावल के लीड रोले में बनी फिल्म ‘OMG’ इसको सिर्फ इंडिया ही नही विदेशो में भी बैन करने कि मांग कि गई और यह कहा गया कि यह फिल्म हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचा रही है विदेशों में तो इस फिल्म को बैन कर दिया गया है लेकिन फिर भी इस फिल्म ने कम बजट होने के बावजूद भी इंडिया में 123 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया । और इस फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हो गई और दर्शकों की डिमांड पर लेकर अब इसका part2 भी लेकर आ रहे हैं

जो कि 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ओएमजी के पार्ट वन 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन इसके part2 को देखकर ऐसा नहीं लग रहा क्योंकि इस फिल्म के साथ ही 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की गदर टू और रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म भी रिलीज हो रही है जोकि ओएमजी पार्ट 2 एक नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकती है

2:- THE KERALA STORY

2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को आप ‘द कश्मीर फाइल’ का सीक्वल भी बोल सकते हो क्युकी इस फिल्म में आपको केरला कि एक स्टोरी बताई गई है लव जिहाद के एंगल पर बनी इस फिल्म का भी काफी विवाद हुआ और फिल्म ने कम बजट होने के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड रुपए की बंपर कमाई की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई क्योंकि इस फिल्म को लो बजट में बनाया गया था जिसका वजन सिर्फ 40 करोड रुपए था और सिर्फ ₹40 करोड़ में 350 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना अपने आप में एक बड़ी बात है

1:- PATHAAN

नम्बर 1 पर है शाहरुक खान कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ शाहरुक खान ने 4 साल बाद कमबैक किया और पहली फिल्म ही controversy में फास गई इसका एक सोंग है बेशरम रंग जो कि बुरी तरह से controversy में फसा सोंग को लेकर काफी controversy हुई सोंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग कि बिकनी पहनी थी जिसको लेकर लोगो ने सवाल उठाये और कहा कि शाहरुख़ खान हिन्दू धर्म के भगवा रंग का अपमान कर रहे है इसलिए फिल्म को बैन करने कि मांग करने लगे फिल्म को राजनितिक मुद्दा भी बनाया गया ।

लेकिन बायकाट करने वालो ने फिल्म का इनडायरेक्टली बहुत परमोसन किया और और शाहरुख़ खान कि फिल्म ‘पठान’ इतनी शानदार फिल्म थी कि फिल्म ने बिना परमोसन के ही 1100 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और बायकाट करने वालो का मुह बंद कर दिया । शाहरुख खान की फिल्म पठान जो कि SPY यूनिवर्स का हिस्सा है और इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिला था जो कि टाइगर के रूप में फिल्म में आए थे इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था

और इस फिल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया था फिल्म में शाहरुख खान ने इंडियन सोल्जर का किरदार निभाया था और इस किरदार को देखकर जो भी इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे उन्होंने भी फिर शाहरुख खान का सपोर्ट किया

इस फिल्म की शक्ति को देखकर ऑडियंस अब इस फिल्म के पार्ट 2 का वेट कर रहे हैं और मेकअप ने भी यह अनाउंसमेंट कर दिया है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान की एक फिल्म टाइगर वर्सिस पठान लेकर आएंगे जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान को एक दूसरे के खिलाफ दिखाया जाएगा इससे पहले शाहरुख और सलमान ने करण अर्जुन में काम किया था टाइगर वर्सिस पठान फिल्म बनती है तो यह बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी

इनमें से आपने कौन सी फिल्म देखी होगी कमेंट कर जरूर बताना और आप हमारे यूट्यूब चैनल फिल्में बिलाल को भी सब्सक्राइब कर देना ताकि आपको वहां पर भी मूवी से रिलेटेड अपडेट देखने को मिलती रहेगी

3 thoughts on “6 Most Controversial मूवी जो controversy कि वजह से हिट साबित हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *