Adipurush: ने तोड़े RRR और KGF 2 के रिकॉर्ड । Adipurush Break All The Record
Adipurush: ने तोड़े RRR और KGF चैप्टर 2 का रिकॉर्ड – आदिपुरुष का ट्रेलर जिसको रिलीज़ हुए अभी 1 दिन ही हुए है और इसने इतने बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिसे सुनने के बाद आप भी चोक जाओगे कि आखिर कोई फिल्म जिसे इतना ट्रोल किया गया हो उसके VFX को लेकर, उसके कास्टिंग को लेकर, उसके टीज़र को लेकर और उसकी लाइटिंग को लेकर वह ट्रेलर के टाइम इतने सारे रिकॉर्ड कैसे बना सकती है ।
Adipurush: ने तोड़े RRR के रिकॉर्ड
आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को रिलीज़ हुआ था और ट्रेलर ने कुछ घटो में ही RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया इस ट्रेलर को अब तक हिंदी में 54 मिलियन, तमिल में 8.5 मिलियन, कनाडा में 1.5 मिलियन, और तेलुगु में 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ गए है । और यह आकड़ा बढता ही जा रहा है इससे पहले RRR ने 24 घंटे में 51 मिलियन व्यूज पाए थे और आदिपुरुष ने सिर्फ 8 घंटे में 53 मिलियन व्यूज का आकड़ा पर कर लिया और अभी तक के ये आकड़ा और भी बाद गया होगा।
इसे भी पढ़िए – The Kerala Story Hit Or Flop Box Office Collection

KGF चैप्टर 2 का भी रिकॉर्ड तोडा आदिपुरुष ने
अगर लाइक कि बात करे तो आदिपुरुष के ट्रेलर ने सिर्फ 5 मिनट में 100k लाइक को क्रॉस कर लिया था जिसने कि अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म KGF चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया KGF चैप्टर 2 को 100k लाइक पाने में 16 मिनट लगे थे और आदिपुरुष के ट्रेलर ने सिर्फ 5 मिनट में 100k लाइक पा लिए ।

आदिपुरुष ट्रेलर रिव्यु
प्रभास के फेंस सोशल मिडिया पर इसकी खुसी मन रहे है आदिपुरुष के ट्रेलर ने फेंस को संतुस्ट किया है मेकर्स ने इस बार ट्रेलर का कट बहुत सोच समझकर और समझदारी से किया है टीज़र में जो जो गलतियाँ कि थी उन गलतियों को ट्रेलर में सुधर किया है । हर किसी को सेकंड चांस मिलता है और मेकर्स ने सेकंड चांस का पुरा फायदा उठाया और एक बेहतर रिजल्ट पेश किया जिसने कि ट्रोल करने वालो का मुंह बंद कर दिया ।
इस ट्रेलर में जो बैकग्राउंड म्यूजिक है वो घोस्बम्ब्स देता है और ट्रेलर में मेकर्स ने लाइटिंग को भी प्रॉपर ठीक किया है जिसकी वजह से टीज़र को लोगो ने ट्रोल किया था ओवर आल अगर कहा जाये तो ट्रेलर बहुत ही बढ़िया है अगर ट्रेलर कि तरह फिल्म भी रही तो ये बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ेगी ।
Pingback: 5 एसी Upcoming फिल्मे जिनके हिट होने के 100% चांस है । Top 5 Movies
Pingback: Adipurush Part 2 Announcement मेकर्स ने किया पार्ट 2 का एलान