Adipurush Part 2 Announcement । मेकर्स ने किया पार्ट 2 का एलान
Adipurush Part 2 Announcement – मेकर्स ने आदिपुरुष फिल्म का पार्ट 2 बनाने का किया एलान
Adipurush Part 2 Announcement – आदि पुरुष फिल्म सभी ने देख ही ली होगी जो कि 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के रिव्यु आना शुरू हो गए थे लेकिन ऑडियंस इस फिल्म का काफी टाइम से वेट कर रही थी इसलिए नेगेटिव रिव्यूज आने के बाद भी सभी प्रभास के फैंस मूवी को देखने के लिए गए लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि 600 करोड रूपये में मेकर्स ने ऐसी फिल्में बनाई है जिसमें छपरी डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है और 600 करोड रुपए में ऐसे वीएफएक्स बनाए हैं जो कि किसी कार्टून फिल्म की तरह लग रहे हैं मेकर्स ने रामायण जैसी फिल्म को एवेंजर्स बनाने की कोशिश की है जिसमें वह बुरी तरह से फेल हुए हैं ।
आदिपुरुष Release होने से पहले कितना कलेक्शन किया था जाने इस ब्लॉग में Adipurush Break All The Record
Adipurush Part 2 Announcement
आदि पुरुष मूवी को लेकर अब यह अपडेट निकल कर आ रही है कि मेकर्स आदि पुरुष के पार्ट 2 को भी बनाने का विचार कर रहे हैं इस बात में कोई डाउट नहीं है कि 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है आदि पुरुष 600 करोड़ रुपए में ऐसी मूवी आज तक ना बनी है और आगे भी नहीं बनेगी और अब इस मूवी को लेकर अपडेट आ रही है कि आदि पुरुष के मेकर्स इसका सेकंड पार्ट के लिए विचार कर रहे है ।
आदि पुरुष के डायरेक्टर ओम रावत ने प्रभास से बात करके कहा है कि हम आदि पुरुष टू बनाएंगे सिर्फ ओम रावत ही नहीं आदि पुरुष के जितने भी टीम मेंबर है उन सभी ने प्रभास से बात की कि हम आदि पुरुष के पार्ट 2 भी फिर से बनाएंगे और आदि पुरुष फिल्म में जो भी गलतियां हुई थी वह हम इसके सेकंड पार्ट में नहीं करेंगे और हम मूवी को सब कुछ चेंज कर देंगे लेकिन प्रभास ने इस बात से साफ मना कर दिया ।
अगर आप देखना चाहते हो कि आदिपुरुष फिल्म को कहा से कॉपी किया है तो ये विडियो देखे :- Adipurush All Copy Scene click here
प्रभास नहीं चाहते एक बार फिर से ऐसी मूवी बनाए जिसको की ट्रोल किया जाए उसके वीएफएक्स उसकी कास्टिंग और उसके डायलॉग को लेकर जब आदि पुरुष की शूटिंग चल रही थी तब मेकर्स ने यह डिसाइड किया था कि वह इस फिल्म को दो पार्ट में बनाएंगे जैसे कि बाहुबली और बाहुबली 2 बनी थी ओम रावत यह सोच रहे थे कि उनके पास एक अच्छी स्टोरी है उनको दो भाग में डिवाइड करके बनाएंगे तो चारों तरफ से पैसा आएगा ।
आदिपुरुष Part 2 Announcement
लेकिन जैसी डिटेल एसएस राजामौली ने बाहुबली ने दी थी वह डिटेल आदि पुरुष में नहीं दे पाए और फिर शूटिंग और डायलॉग को देखकर प्रभास ने फिर से मना कर दिया कि इस मूवी को दो पार्ट में नहीं सिर्फ एक पार्ट में ही बनाया जाए क्योंकि प्रभात सालार और प्रोजेक्ट के जैसी मोस्ट अवेटेड मूवी में बिजी थे इसलिए उन्होंने मना कर दिया और एक एक्टर हमेशा यही चाहता है कि वह अपने फेंस अपनी ऑडियंस को एक ऐसी फिल्म दे जो कि उनको इमोशनली कनेक्ट कर पाए ।
अगर मूवी एक एक्शन फिल्म हो तो उस फिल्म में वीएफएक्स और सीजीआई और एक्शन की कोई भी कमी ना हो लेकिन प्रभास ने आदि पुरुष फिल्म में अपना अच्छा रोल निभाया लेकिन मेकर्स की ही गलती है कि वह मूवी को अच्छे से एडिट नहीं कर पाए यानी कि वीएफएक्स सीजीआई का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए और इस मूवी को 600 करोड़ रुपए में बनाया गया था लेकिन 600 करोड़ रूपये में ऐसी फिल्म होगी यह किसी ने भी नहीं सोचा था ।
क्योंकि इस फिल्म में कुछ जगह ऐसे सीन थे जो कि बिल्कुल कार्टून जैसे लग रहे थे लेकिन फिर भी ऑडियंस ने इसको इग्नोर किया और मूवी का वेट कर रही थी लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तो रिलीज होते ही फिल्म के रिव्यु आना शुरू हो गए थे और नेगेटिव रिव्यू आने के बावजूद भी इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही 140 करोड़ रूपये कि कमाई की ।
Aadipurush Box office Collection
अभी तक इस फिल्म ने 450 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से अपना बजट भी कवर नहीं कर पाई इस फिल्म को ओम रावत ने डायरेक्ट किया था और इसके लीड रोल में हमें प्रभात कृति सेनन सेफ अली खान जैसे बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिले थे प्रभास ने फिल्म में राघव का किरदार निभाया था सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया था और कृति सेनन ने जानकी का किरदार निभाया था वैसे तो यह फिल्म रामायण पर बेस्ट थी लेकिन रामायण जैसी कोई भी बात इस मूवी में देखने को नहीं मिली ।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई लेकिन फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने बजट का 70-80% पैसे कवर कर लिए थे क्योंकि इसके ओटीटी राइट्स म्यूजिक राइट्स को अच्छे दाम में बेचा गया था और सभी लैंग्वेज का मिलाकर इस मूवी के सभी राइट्स 550 करोड रुपए के लगभग बेचे गए थे लेकिन जिस कंपनी ने भी इस मूवी के राइट्स खरीदे थे उन कंपनियों का बहुत नुकसान हुआ है और वह भी अब इसी फिल्म के राइट्स खरीदने से मना कर रहे हैं ।
लेकिन प्रभास अपनी आने वाली फिल्म सालार के साथ एक बड़ा कम बैक करेंगे जिसको कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनाया जा रहा है प्रशांत ने एक ऐसे डायरेक्टर है जिन्होंने केजीएफ वन और कीजिए 2 जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है और सभी यह एक्सपेक्टेशन है कि वह सालार मूवी को भी ऐसे बनाएंगे जैसे कि ऑडियंस देखना चाहती है ।
I stumbled upon this post and found it to be a great resource. Thanks for sharing!
This article is an absolute treasure. I’ve saved it for a future reference. Thank you for your valuable information!