Upcoming Movies

Fighter Tease Release Date: ‘फाइटर’ का टीज़र रिलीज़ होने को तेयार है ‘टाइगर 3’ के इतने दिन बाद आएगा

Fighter Tease Release Date: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी चर्चा में है और दर्शको को भी अब ‘फाइटर’ फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतजार है, और उन सब का इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है जी हा दोस्तों आपके लम्बे इंतजार के बाद फाइनली मेकर्स फाइटर का टीज़र लेकर आ रहे है।

read this:- बॉलीवुड फिल्मों के 5 ऐसे बकवास किरदार जिन्हें देखकर दर्शको को भी गुस्सा आया

Fighter Tease Release Date:

आपको बता दे की सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ फिल्म के लिए काफी सीरियस है, और सिद्धार्थ आनंद चाहते है की जब फिल्म का टीज़र रिलीज हो तो उसे ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक पहुचाया जा सके, और इसी महीने 12 नवम्बर 2023 को सलमान खान की ‘टाइगर 3’ भी रिलीज़ होने को तेयार है तो पहले खबरे यह निकल कर आ रही थी की फाइटर का टीज़र ‘टाइगर 3’ के साथ आएगा जो की सिद्धार्थ आनंद के लिए एक अच्छा मोका है क्युकी टाइगर 3 फिल्म के जरिये सिद्धार्थ आनंद फाइटर के टीज़र को ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक पंहुचा सकते है मगर,

अब कुछ इसी जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक सिद्धार्थ आनंद से ये मोका छीन सकता है, दरसल ऋतिक रोशन ‘टाइगर 3’ में अपनी आने वाली फिल्म वार 2 की घोषणा करेंगे जैसा की आपको पता है की ‘टाइगर 3’ और वार 2 ये दोनों ही फिल्मे YRF SPY UNIVERSE में आने वाली है और टाइगर 3 में ऋतिक रोशन का भी केमिओ होने वाला है इसीलिए ऋतिक रोशन टाइगर 3 में वार 2 की घोषणा करेंगे।

Fighter Tease Release Date: — image credit: google

read this:- टाइगर 3 के आगे हवा में उड़ जाएँगी बॉलीवुड की ये 5 फिल्मे

फाइटर का टीज़र कब रिलीज होगा?

देखिये सिद्धार्थ आनंद ने ये कन्फर्म कर दिया है की वो अब फाइटर का टीज़र टाइगर 3 के साथ नही रिलीज करेंगे और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइटर फिल्म का टीज़र टाइगर 3 की रिलीज़ होने के दो हफ्ते बाद रिलीज़ किया जायेगा, यानि की सिद्धार्थ आनंद फाइटर के टीज़र को नवम्बर महीने के आखरी सप्ताह में रिलीज करेंगे। इस बात से फेंस का भी दिल खुश हो गया है क्युकी टाइगर 3 मूवी के बाद उनको वॉर 2 की अपडेट मिल जाएगी और महीने के अंत में फाइटर का टीज़र भी देखने को मिलेगा । फिल्म को लेकर और भी अपडेट आ सकती है अभी कन्फर्म रिलीज़ डेट नही बताई है की कितनी तारीख को रिलीज़ होगा।

read this:- Top 5 Upcoming Movies: 2024 में धमाका करने आ रही है 5 धामाकेदार फिल्मे

अगर कन्फर्म रिलीज़ डेट आएगी तो हम आपको अपडेट करेंगे उसके लिए आप हमसे जुड़े रहे ।

Thanks For Reading Our Blog Post..

read more…….

2 thoughts on “Fighter Tease Release Date: ‘फाइटर’ का टीज़र रिलीज़ होने को तेयार है ‘टाइगर 3’ के इतने दिन बाद आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *