Jawan OTT Release Date Confirmed : जानिए किस प्लेटफार्म पर जवान रिलीज़ होगी
Jawan OTT Release Date :- शाहरुख़ खान, विजय सेतुपति, नयनतारा कि फिल्म जवान कि ओटीटी रिलीज़ डेट को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तेयार है यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफार्म पर और किस तारीख को रिलीज़ होगी इसका भी खुलासा हो गया है।
Jawan OTT Release Date :-
शाहरुख़ खान कि फिल्म जवान को रिलीज़ हुए 1 महिना हो गया है और जवान फिल्म शाहरुख़ खान कि इस साल कि 2nd ब्लॉकबस्टर मूवी है जिसने 1 महीने में ही 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। और अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज़ होने वाली है। जवान ओटीटी रिलीज़ को लेकर ऑफिसियल मेकर्स कि और से खबर आ रही है कि मेकर्स जवान को शाहरुख़ खान के बर्थडे के मोके पर रिलीज़ करने वाले है । किंग खान अपनी एक्टिंग से हर किसी को आकर्षित कर लेते हैं उनकी हर मूवी का फेंस को बेसब्री से इंतजार रहता है ।
जवान फिल्म के डायरेक्टर अटली कुमार ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात चित में खुलासा किया है कि वो जवान का अनकट वर्जन ओटीटी पर रिलीज़ करने वाले है इस बात को जानने के बाद शाहरुख़ खान के फेंस में और भी exitement बढ़ गई है ।
डायरेक्टर अटली कुमार ने कहा :- जैसा कि आपको पता है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने से पहले सेंसर बोर्ड ने जवान के 7 सिन को कट किया था । लेकिन ओटीटी पर इन सीन्स के साथ फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
एटली कुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने सिनेमाघरों की समय सीमा के हिसाब से भावनाओं को दिखाया है लेकिन ओटीटी के लिए हम एक अलग मूवी रिलीज़ करेंगे जिसमे वो सभी सिंस होगे जिसे सेंसर बोर्ड ने कट किया था । चलो देखते हैं, मैं आप सभी को सरप्राइज देता हूं या नहीं

Shahrukh Khan Birthday
शाहरुख़ खान का बर्थडे 2 नवम्बर को आने वाला है इसी लिए जवान के मेकर्स जवान फिल्म को 2 नवम्बर को ओटीटी पर रिलीज़ करेंगे । और मेकर्स ने यह भी कनफर्म्ड किया है कि वो जवान को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करेंगे । इसके साथ साथ यह खबरे भी निकल कर आ रही है कि जवान फिल्म का ओटीटी वर्जन थिएटर वाले वर्जन से अलग होगा मतलब जवान का ओटीटी वर्जन तीन घंटे से ऊपर रहने वाला है लेकिन इसका थिएटर वर्जन दो घंटे 45 मिनट का था। इसका मतलब यही है कि जवान मूवी के कुछ इसे सिन जो थिएटर में नही बताये जिन सिन को कट कर दिया गया वो सिन इसके ओटीटी वर्जन में देखने को मिलेंगे इस तरह नेटफ्लिक्स पर फैन्स को 20 मिनट की एक्स्ट्रा फिल्म देखने को मिलेगी।
अटली कुमार के इस बयां के बाद सभी को ओटीटी पर रिलीज़ होने का इंतजार है
Jawan Movie Total Collection
हिंदी में फिल्म कि टोटल कमाई 570 करोड़, तेलुगु भाषा में भी फिल्म ने 28 करोड़ रूपये कमाए, तमिल में भी मूवी ने अच्छी कमाई कि है तमिल भाषा में इस फिल्म ने टोटल 30 करोड़ रूपये कि कमाई कि है, जवान फिल्म को पैन इंडिया रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म ने सभी भाषाओ में 628 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है ।
- The Archies Movie Review in Hindi: जानिए किसी है फिल्म
- Dunki Flop: शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ हो सकती है फ्लॉप कर दि है ये बड़ी गलतिया
- Dunki Drop 4 । शाहरुख़ खान की डंकी का शानदार ट्रेलर हुआ रीलिज
- Top 5 Upcoming Sequel Movies: 2024 होगा सीक्वल फिल्मो के नाम
- Tiger 3 Box Office Collection: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नही दिखा पाई
Pingback: 4 बड़े कारण जिसकी वजह से गणपत लोगो को पसंद नही आई - FILMY BILAL