Bollywood Movie

Jawan Prevue Trailer Review In Hindi:- एसी होगी जवान की कहानी

Jawan Prevue Trailer Review In Hindi:- शाहरुख खान ने 4 साल बाद कमबैक किया है और उनकी पहली ही फिल्म पठान जो कि सारे रिकॉर्ड तोड़ कर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई वैसे तो इस फिल्म का काफी विरोध हुआ लेकिन यह शाहरुख खान का स्टारडम है जिसकी वजह से पठान ने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की ।

Jawan Prevue Trailer Review In Hindi

और अब पठान के बाद शाहरुख खान की मॉन्स्टर फिल्म जवान आ रही है जो कि 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस फिल्म को इटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका की प्रीव्यू वीडियो 10 जुलाई 10:30 पर रिलीज किया गया था और प्रीव्यू वीडियो देखकर फैंस काफी नाच रहे हैं फैंस की एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ गई है वैसे तो फिल्म रिलीज होने से पहले टीजर आता है फिर ट्रेलर आता है लेकिन इस फिल्म में शाहरुख खान है तो शाहरुख खान कुछ यूनिक करते हैं कुछ अलग ट्राई करते हैं तो इसीलिए शाहरुख खान ने फिल्म का टीजर न लाकर एक prevue वीडियो लेकर आए हैं जिसको कि आप ट्रेलर भी बोल सकते हो।

Jawan Prevue Trailer Review एंड इसके बाद फिर इसका फाइनल ट्रेलर आएगा प्रीव्यू वीडियो में मूवी से रिलेटेड बहुत से सीन दिखाएं है और शाहरुख खान के भी बहुत से अवतार देखने को मिले हैं जिसमें एक पुलिस वाला है एक यंग मैन है एक सीन में शाहरुख खान अपरिचित मूवी जैसा मास्क पहने हुए हैं और लास्ट वाले ने अपने शरीर पर पट्टियां बांधी हुई है और फिर शाहरुख खान जब उस पट्टियों को खोलते हैं तो उनका एक टकलू लुक दिखाई देता है ।

salaar teaser review click here

Jawan Story

शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर यह खबरें निकल कर आ रही है कि शाहरुख खान फिल्म में डबल रोल निभाएंगे और बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म अमिताभ बच्चन और कमल हसन की फिल्मों से प्रेरित है और शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल में बाप और बेटे का किरदार निभाएंगे।

एक न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म अमिताभ बच्चन की ‘आखिरी रास्ता’ और कमल हसन की ‘ORU KAIDHIYIN DAIRY’ से प्रेरित बताई जा रही है इन दोनों फिल्मों में यह सुपरस्टार डबल रोल में नजर आए थे और वैसे ही शाहरुख खान जवान ने भी डबल रोल का किरदार निभाएंगे जिसमें एक बाप का होगा और एक बेटे का किरदार होगा ।

वैसे तो फिल्म में विजय सेठूपति विलेन का किरदार निभाएंगे लेकिन इस फिल्म में शाहरुख खान भी विलेन के रोल में देखने को मिल सकते हैं जिसमें उनका एक किरदार हीरो होगा और एक किरदार विलन होगा अभी सोशल मीडिया पर यही थ्योरी निकल कर आ रही है अभी इस पर कोई भी कंफर्मेशन नहीं है कि हंड्रेड परसेंट स्टोरी यही होने वाली है लेकिन इटली कुमार इस फिल्म को लेकर कुछ अलग ही कर रहे हैं जो कि सबकी सोच से परे है मतलब कोई भी उनकी फिल्म जवान की स्टोरी का पता नहीं लगा सकता खैर स्टोरी तो तभी पता चलेगी जब मूवी रिलीज होगी।

Jawan Star Cast

शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में नयनतारा विजय सेठूपति और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे पहले तो दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आ चुके हैं और अब दोनों ही एक्टर जवान मूवी में उतरे है यह इटली कुमार का माइंड है इटली कुमार की पावर है कि उन्होंने 2 मिनट 13 सेकंड का वीडियो रिलीज किया लेकिन उसमें स्टोरी रिवील नहीं होने दी ।

Shahrukh Double Role in Jawan

prevue वीडियो देखकर तो यही लग रहा है कि शाहरुख खान मूवी में डबल रोल निभाएंगे हंड्रेड परसेंट तो नहीं कह सकता लेकिन फिर भी वीडियो देखकर यही लग रहा है जिसमें 1 हीरो होगा और एक विलन होगा मतलब शाहरुख खान विलन से फाइट करने के लिए खुद विलेन बनेंगे इस प्रीव्यू वीडियो को 10:30 पर रिलीज किया गया था और रिलीज होते ही इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं ।

और फैंस भी प्रीव्यू वीडियो देखकर काफी एक्साइटेड हैं और जो शाहरुख खान के हेटर्स है उनकी बोलती बंद हो गई है शाहरुख खान की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता प्रीव्यू वीडियो देखकर यही लग रहा है कि आज तक फिल्म इंडस्ट्री में ना ऐसी फिल्में बनी है और ना ही आगे भी बनेगी और प्रीव्यू देखकर फैंस ने इस मूवी को ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर कर दिया है।

Jawan Trailer Release Date

अभी तो यह सिर्फ चिंगारी है इसका फाइनल ट्रेलर आना तो अभी बाकी है जब इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज होगा तब सब कुछ क्लियर हो जाएगा कि इस फिल्म की स्टोरी क्या रहने वाली है लेकिन यह इटली कुमार की लाइफ की सबसे बड़ी मूवी होने वाली है क्योंकि इस बार उनके साथ बॉलीवुड का कोई नॉर्मल एक्टर नहीं है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान है तो इटली कुमार और शाहरुख खान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा सकती है। और शाहरुख खान अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे शाहरुख खान 4 साल बाद जरूर आए लेकिन उन्होंने यह बता दिया है कि किंग हमेशा किंग ही होता है ।

वैसे तो अभी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर ऑफिसियल कुछ भी अनाउंस नही किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग अगले विक फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है जिसको की फाइनल ट्रेलर बोल सकते हो और जब इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज किया जाएगा तब स्टोरी का पता चल जाएगा कि इसकी स्टोरी क्या रहने वाली है ।

Shahrukh Khan Upcoming Movies

शाहरुख खान की 2023 में 3 मूवीस आने वाली है जिसमें पठान जनवरी मैं रिलीज हो गई है सितंबर में जवान रिलीज होगी और दिसंबर में बैंक की जिसको कि राजकुमार हीरानी डायरेक्ट कर रहे हैं

THANKS FOR READING OUR BLOG………..

One thought on “Jawan Prevue Trailer Review In Hindi:- एसी होगी जवान की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *