Jawan: Trailer & Movie Release Date : जवान मूवी हुई पोस्टपोंड न्यू रिलीज़ डेट क्या है
Jawan: Trailer & Movie – जब से जवान का फर्स्ट अनाउंसमेंट टीज़र लांच हुआ था तभी से फेंस इस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के लिए काफी ज्यादा exited है और सिर्फ इंडिया ही नही शाहरुख़ खान के फेंस दुबई और भी country में है वहा के फेंस भी इस मूवी का बहुत टाइम से इंतजार कर रहे है ।
इस साल शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ के लिए चर्चा में है क्युकी शाहरुख़ शान कि फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कि और इस फिल्म ने टोटल 1050 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया था और इसके देखते हुए फेंस भी जवान के लिए उत्साहित हो रहे है। इस फिल्म को अटली कुमार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने ‘बिगिल, मार्सेल और थेरी जैसी सुपरहिट फिल्मे दी है।

फेंस के लिए खुस खबर
तो finaly वो न्यूज़ आपको मिलने वाली है जिस न्यूज़ का आप बहुत टाइम से इंतजार का रहे है मतलब जवान के ट्रेलर का और आपका इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है क्युकी ट्रेलर को लेकरर एक छोटी सी अपडेट सामने आई है ।
देखिये इन दिनों शाहरुख़ खान मुंबई में थे ही नही वो मुंबई से बहार गए हुए थे किसी फिल्म कि शूटिंग के लिए और अगर फिल्म का मेन एक्टर ही रिलीज के मोके पर न हो तो उसको रिलीज करेंगे ही नही और अब शाहरुख़ खान वापस मुंबई आ गए है और अब फिल्म को लेकर कोई अच्छा सा अपडेट सामने आ सकता है या तो और कोई पोस्टर आएगा या फिर डायरेक्ट फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो सकता है और फिल्म का पोस्टर या ट्रेलर हमको 5 मई या 6 मई को देखने को मिल सकता है ।
देखो ये कोई बड़ी अपडेट नही है लेकिन फिल्म के मेकर्स ने शायद इसीलिए ट्रेलर रिलीज नही किया क्युकी फिल्म का मेन एक्टर वहा मोजूद नही था ।

जवान हुई पोस्टपोंड
बॉलीवुड हंगामा कि और से एक और अपडेट – और दोस्तों इसके साथ साथ बॉलीवुड हंगामा कि और से एक और न्यूज़ निकल कर आ रही है कि जवान फिल्म जो कि 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी वो फिल्म पोस्टपोंड हो सकती है और यह फिल्म 2 जून के बाद ही रिलीज होगी और यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान कि फिल्म ‘जवान’ अब 2 जून को नही बल्कि 29 जून 2023 को रिलीज होगी ।
अब इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नही है क्युकी फिल्म के मेकर्स ने अभी इस बारे में कुछ कहा नही है और वेसे भी जून का महिना बहुत बवाल होने वाला है क्युकी जून के महीने में 2 बड़ी फिल्मे टकराने वाली है । आदिपुरुष भी जून महीने में ही रिलीज होंगी और शाहरुख़ खान कि फिल्म जवान भी जून महीने में ही रिलीज होने वाली है

फिल्म ‘The kerala Story’ कि सच्चाई क्या है click here
Jawan: Trailer & Movie
जवान फिल्म अटली कुमार के डायरेक्शन में बनी है और इस फिल्म में हमें शाहरुख़ खान के साथ साथ बॉलीवुड और साउथ दोनों के स्टार्स देखने को मिलेगे । इस फिल्म कि रिलीज डेट पहले 2 जून 2023 थी लेकिन अब इसे 29 जून को रिलीज किया जायेगा यह फिल्म शाहरुख़ खान कि एक एक्शन थ्रिल फिल्म होगी जो कि पठान फिल्म के बाद सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। क्युकी कुछ दिन पहले इस फिल्म से एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे शाहरुख़ खान मासी अंदाज में नजर आये थे और उस विडियो ने फेंस कि उत्सुकता को और भी बड़ा दिया ।
Jawan Movie Star Cast
इस फिल्म में हमें बहुत से सुपर एक्टर्स एक साथ देखने को मिलेगे जिसमे बॉलीवुड और साउथ दोनों के एक्टर्स शामिल है
- शाहरुख़ खान
- नयनतारा
- वियज सेतुपति
- प्रियामणि
- सान्या मल्होत्रा
- योगी बाबु
- सुनील ग्रोवर

Thanks For Reading Our Blog …………