Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: हिंदी
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: हिंदी सलमान खान कि फिल्म ने कि अच्छी खासी कमाई ,किसी का भाई किसी कि जान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,
kisi ka bhai kisi ki jaan:- वेसे तो यह फिल्म लॉजिक से कोसो दूर है बहुत से इसे सिन है जो कि आपको लगेगा कि इसमें क्या लॉजिक है जैसे सलमान खान का एक ऊँगली से कार उठाना, सलमान खान के उपर गाड़ी चढ़ जाना, जब फिल्म रिलीज हुई थी तो सभी को यही लग रहा था कि यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होगी लेकिन सलमान खान के फेंस कहा मानने वाले थे उन्होंने फिल्म कि रेटिंग पर ध्यान न देते हुए फिल्म को देखा और फिल्म ने इस तरह से इस फिल्म ने टॉप 5 वीकेंड ओपनर्स में जगह बना ली ।
किसी का भाई किसी कि जान कि कहानी –
जैसा कि आप सभी जानते है कि यह फिल्म वीरम मूवी कि रीमेक है और इस फिल्म कि कहानी कुछ एसी है कि सलमान खान अपना जीवन कुवारे के रूप में जीना चाहते है ताकि वो अपने तीनो छोटे भाइयो कि देखभाल कर सके।
लेकिन जब एक लड़की उनकी जिंदगी में आती है तो सभी बदल जाता है जो इन्सान जिंदगी भर अकेला रहना चाहता था वो अब प्यार कर बैठता है फिर उसके बाद कहानी में कुछ ट्विस्ट आते है जिस लड़की से सलमान खान प्यार करते है उसके भाई कि अंडर वर्ल्ड की डॉन से दुश्मनी होती है ।
फिर कुछ फाइट सिन भी होते है इस फिल्म कि पूरी कहानी जानने के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करके थिएटर जाना होगा अगर आप थिएटर में इस फिल्म को देखोगे तो आपको एक अलग ही experience होगा।

यह भी पढ़े – किसी का भाई किस कि जान एक्टर्स कि फ़ीस कितनी है सलमान खान ने कितने पैसे लिए
किसी का भाई किसी कि जान Box Office Collection: बॉलीवुड के स्टार और भाईजान सलमान खान किस फिल्म किसी का भाई किसी कि जान इन दिनों चर्चे में है सभी कि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर है किसी का भाई किसी कि जान फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी रिलीज के बाद फिल्म ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया. हालांकि इस फिल्म से जितनी उम्मीदे थी उस पर ये खरी नही उतरी है।
फिल्म ने कितनी कमाई कि: किसी का भाई किसी कि जान के 9 दिन कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ रहे है और एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 9वे दिन 3 करोड़ रूपये कमाए है

इसे भी देखे —
किसी का भाई किसी कि जान रिव्यु: सलमान खान के फेंस फिल्म को तो देख रहे है लेकिन शायद फिल्म को उतना प्यार नही दे पा रहे जितना सलमान खान इस फिल्म से चाहते है क्युकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो कर रही है लेकिन दर्शको ने इस फिल्म को अच्छी रेटिंग नही दी है शायद दर्शको को फिल्म पसंद नही आई इसका सिर्फ एक ही कारण है कि यह फिल्म रीमेक है ।

इस फिल्म कि कहानी दर्शक पहले ही 4-5 बार देख चुके है क्युकी इस स्टोरी पर पहले ही 2 फिल्मे बन चुकी है
- पहले वीरम
- फिर कटामारायुडू
- और अब सलमान खान कि- किसी का भाई किस कि जान

सलमान खान कि अपकमिंग फिल्मे
भाईजान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी कि जान के बाद जल्द ही टाइगर 3 नजर आयेगे इस फिल्म में उनके साथ केटरीना कैफ भी नजर आएगी और स्पाई युनिवेर्स में आने वाली है और इस फिल्म में शाहरुख़ खान भी केमिओ करने वाले है
इसके बाद सलमान खान बजरंगी भाईजान के सीक्वल में भी नजर आयेगे बजरंगी भाईजान के सीक्वल का अनाउंसमेंट हो गई है जो कि जल्द ही हमे देखने को मिलेगी।
Thank You So Much For Coming & Read Our Blog…..
Pingback: The Kerala Story: कितनी सच है ये कहाँनी। इसके टीज़र पर हुआ विवाद
Fantastic article! The information you provide is important. Thank you for sharing!