Box Office Collection

Leo vs Ganapath Box Office Collection | बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी

Leo vs Ganapath Box Office Collection:- टाइगर श्रोफ की फिल्म ‘गनपथ’ और विजय थलापति की ‘लियो’ दोनों फिल्मे रिलीज़ हो गई है दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दोनों फिल्मो में काटे की टक्कर चल रही है लेकिन इस टक्कर में कही न कही लियो बाजी मारती हुई नजर आ रही है फिल्म लियो को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है लोग इस फिल्म को भर भरकर सिनेमाघर में देखने के लिए जा रहे है वही दूसरी और गनपथ को अच्छा रिस्पोंस नही मिल रहा है। और आज हम आपको बतायेगे की इन दोनों फिल्मो ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है और किस मूवी ने ज्यादा कलेक्शन किया है।

Leo vs Ganapath Box Office Collection

अगर हम दोनों फिल्मो के कलेक्शन की बात करे तो जमीन और आसमान का फर्क देखने को मिलता है ‘गनपथ’ फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ हुई और विजय थालापथी की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई लेकिन विजय थालापथी की की फिल्म लियो इस साल की मोस्ट एंटीसीपेटेड फिल्मो की लिस्ट में आ गई थी जिसकी वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते है तहलका मचा दिया जी हा दोस्तों आपको बता दे की लोकेश कनकराज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म लियो को 300 करोड़ रूपये के भरी बजट में बनाया गया है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए एसा लग रहा है की फिल्म सुपरहिट साबित हो गई है। इस फिल्म के लीड रोल में विजय थालापथी, त्रिशा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सर्जा पर फरहद फासिल जैसे बड़े बड़े किरदार नजर आये है।

इसे भी पढ़े:- Leo Box Office Collection Day 5 । लियो 5 दिन का कलेक्शन कितना रहा

Ganapath Box Office Collection

वही अगर गणपत की बात करे तो इस फिल्म को तक़रीबन 150 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो वो बहुत ही बेकार है इस फिल्म को विकाश बहल ने डायरेक्ट किया है जिसके लीड रोल में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनोन और अमिताभ बच्चन नजर आये है ।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का दर्शको को बेसब्री से इंतजार था एक्शन और स्टंट से भरपूर इस फिल्म के लिए सभी काफी exited थे लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो वही क्रेंज दिखाई नही दिया और फिल्म को पहले दिन ही अच्छा रिस्पोंस नही मिला।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गणपत ने पहले दिन सिर्फ 2.6 करोड़ की ही कमाई की इसके बाद फिल्म का कलेक्शन ओर कम होने लगा फिल्म ने दुसरे और तीसरे दिन सिर्फ 2.3 करोड़ की कमाई की और साथ फिल्म का चोथे दिन का कलेक्शन भी निकल कर आ रहा है जो की लगभग 1.8 करोड़ के आसपास है इसी के साथ गणपत का टोटल चार दिन का कलेक्शन 9 करोड़ के आस पास है इस कलेक्शन को देखकर तो यही लग रहा है की फिल्म अपना बजट भी कवर नही कर पायेगी अगर आप जानना चाहते हो की गनपथ फिल्म फ्लॉप क्यों हो गई उसके 4 बड़े कारण है वो कारण आप इस लिंक को टच करके जान सकते हो।

इसे भी जरुर पढ़े:- 4 बड़े कारण जिसकी वजह से गणपत लोगो को पसंद नही आई

Leo Box Office Collection

अगर हम गणपत की तुलना लियो से करे तो दोनो की तुलना में जमीन आसमान का फर्क है लियो का ग्राफ तेजी से उपर जा रहा है फिल्म ने रिलीज़ डेट पर ही 64 करोड़ रूपये की कमाई की और फिल्म ने दुसरे दिन भी 35 करोड़ की कमाई की ओर शनिवार को भी इसका ग्राफ उपर ही गया शनिवार के दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ की कमाई की और चोथे दिन भी फिल्म ने 41 करोड़ रूपये कमाए और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पाचवे दिन का कलेक्शन 35 करोड़ के आस पास है।

टोटल कलेक्शन की बात करे तो लियो टाइगर श्रॉफ की फिल्म से काफी आगे निकल चुकी है गनपथ का टोटल कलेक्शन लगभग 9 करोड़ रूपये है वही लियो ने 216 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और वर्ल्डवाइड भी 400 करोड़ के क्लब में सामिल होने वाली है ।

बाकि इस बारे में अपनी राय कमेंट्स में जरुर बताना

और आप हमारी लेटेस्ट पोस्ट पढ़ सकते हो

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *