Bollywood Movie

Salaar Vs Dunki: शाहरुख़ खान की डंकी को पीछे छोड़ा प्रभास की सालार ने

Salaar Vs Dunki: शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ ओर प्रभास की ‘सालार’ रिलीज़ होने वाली है और दोनों ही फिल्मो में काटे की टक्कर चल रही है ‘डंकी’ शाहरुख़ खान की इस साल की 3 मच अवेतेड फिल्म होगी और ‘सालार’ प्रभास की इस साल की दूसरी फिल्म है प्रभास की पहली फिल्म ‘आदिपुरुष’ तो बहुत बुरी तरह से फ्लॉप रही है । लेकिन सभी की निगाहे प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार’ पर टिकी हुई है सभी की उम्मीदे लगी हुई है सालार से क्युकी इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने kGF और KGF 2 जैसे फिल्मो को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील अपनी डार्क थीम की वजह से जाने जाते है ।

यह भी पढ़े:- 2024 में होगा खतरनाक धमाका 2024 में रिलीज होंगी यह 5 बड़ी फिल्में

Salaar Vs Dunki: शाहरुख़ vs प्रभास

अगर बात करे दोनों फिल्मो के रिलीज़ डेट की तो दोनों ही फिल्मे एक ही दिन रिलीज़ हो रही है सालार फिल्म 22 डिसम्बर 2023 को रिलीज़ होगी और डंकी भी 22 दिसम्बर 2023 को ही रिलीज़ होगी यानी की दोनों ही फिल्मो में बहुत बड़ा क्लेश होने वाला है ये क्लेश इस साल का सबसे बड़ा कलेस होगा क्युकी दोनों तरफ बड़े स्टार है और बड़े डायरेक्टर एक तरफ शाहरुख़ खान दूसरी तरफ डार्लिंग प्रभास और डायरेक्शन में भी प्रशांत नील और राजकुमार हिरानी की टक्कर होगी ।

यह भी पढ़े:- बॉलीवुड फिल्मों के 5 ऐसे बकवास किरदार जिन्हें देखकर दर्शको को भी गुस्सा आया

सभी दर्शक दोनों फिल्मो के लिए काफी एक्साइटेड है और दोनों फिल्मो के एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है लेकिन कही न कही प्रभास ने शाहरुख़ खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया है क्युकी अगर बुक माय शो पर इंटरेस्ट देखे तो प्रभास की फिल्म सालार डंकी से काफी आगे चल रही है ।

डंकी को बुक माय शो पर 98.8 हजार इंटरेस्ट मिले है वही प्रभास की सलार को बुक माय शो पर 4 लाख 31 हजार इंटरेस्ट मिला है इससे ये क्लियर हो जाता है की प्रभास की फिल्म सालार डंकी को पीछे छोड़ सकती है क्युकी इंटरेस्ट रेट में भी सालार डंकी से 4 गुना ज्यादा आगे है । लेकिन अभी रिलीज़ होने में 20 दिन बचे हुए है इस बिच हो सकता है की डंकी में उछाल आये और सालार को भी बिट कर दे ।

Dunki vs Salaar – image credit: google

इस इंटरेस्ट रेट को आप देख सकते हो की दोनों फिल्मो के एडवांस बुकिंग इंटरेस्ट रेट में जमीन आसमान का फर्क है दोनों ही फिल्मे पेन इंडिया रिलीज़ होगी लेकिन दोनो फिल्मो के मेकर्स कितना भी फिल्म का प्रमोशन कर ले दोनों फिल्मो का नुकसान होना तो तय है क्युकी अगर कोई भी दो फिल्मो का कलश होता है तो दोनों फिल्मो का नुकसान होता है या तो किसी एक को अपनी रिलीज़ डेट को चेंज करना होगा या फिर मेकर्स नुक्सान के लिए रेडी रहे । बाकि देखते है आगे क्या होता है किसी एक फिल्म की तारीख चेंज होती है या फिर दोनों फिल्मो में टक्कर होती है पर आप हमसे जुड़े रहे ।

इसे भी पढ़े:- 6 Most Controversial मूवी जो controversy कि वजह से हिट साबित हुई ।

3 thoughts on “Salaar Vs Dunki: शाहरुख़ खान की डंकी को पीछे छोड़ा प्रभास की सालार ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *