Singham Again: 7 सुपरस्टार एक धूम मचाएंगे सिंघम अगेन में, धमाल होगा।
Singham Again: अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर काफी चर्चा में है सिंघम अगेन को रोहित सेट्टी डायरेक्ट कर रहे है और इस फिल्म में इस बार बहुत बडा धमाल होने वाला है क्युकी इस फिल्म में 7 सुपरस्टार एक साथ नजर आने वाले है, और मूवी में एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा और इन सुपरस्टार्स को देखकर आप भी इस मूवी को जरुर देखने जाओगे।
Singham Again
सिंघम अगेन में आपको एंटरटेन करने के लिए 7 सुपेर्स्तार्स ने अर्जी लगाईं है ।
Singham Again Star Cast :-
अजय देवगन
अजय देवगन सिंघम फ्रेंचाइजी के मैंन एक्टर है अगर सिंघम अगेन मूवी बने और अजय देवगन का नाम न हो ये तो हो ही नही सकता अजय देवगन फिल्म में लीड रोल में नजर आयेगे जो की एक पुलिस वाले का किरदार निभाएँगे आप जानते ही हो। इस बार अजय देवगन मूवी में डबल धमाल करने को तैयार है।
अक्षय कुमार
सूर्यवंशी फिल्म की सफलता के बाद अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन में भी अपनी भूमिका निभाएंगे और जैसा की आप सभी जानते ही हो की सिंघम अगेन कोप यूनिवर्स में आने वाली है और सूर्यवंशी भी कोप यूनिवर्स में ही थी इसी लिए इस मूवी में अक्षय कुमार का कामिओ भी देखने को मिलेगा जो की एक बार फिर से आपको एंटरटेन करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार अपने सूर्यवंशी वाले अवतार में होंगे।
इसे भी पढ़े:- Top 6 Upcoming Movies on December: साल के आखरी महीने में धमाल करेंगी ये 6 फिल्मे

टाइगर श्रॉफ
सिंघम अगेन में आपको इस बार एक नया चेहरा भी देखने को मिलने वाला है टाइगर श्रॉफ भी सिंघम अगेन से बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रहे है अब देखने ये है की टाइगर श्रॉफ अजय देवगन के साथ कितना कमाल दिखाते है, हालाँकि उनकी कुछ लास्ट फिल्मे बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है अब अजय देवगन का साथ ही उनको बॉलीवुड में वापसी करवा सकता है ।
रणवीर सिंह
इस फिल्म में आपको सिम्बा के रूप में रणबीर सिंह देखने को मिलेंगे रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को फिल्म में दोबारा लेने का फेसला किया है और रणवीर सिंह सिम्बा के रोल में मूवी मे नजर आयंगे ।
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान एक बार फिर से सिंघम अगेन में अपना रोल प्ले करने वाली है करीना कपूर का सिंघम फ्रेंचाइजी से पुराना रिश्ता है। फिल्म से करीना कपूर का एक फर्स्ट लूक पोस्टर भी रिलीज हुआ था।
इसे भी पढ़े:- 2024 में होगा खतरनाक धमाका 2024 में रिलीज होंगी यह 5 बड़ी फिल्में
दीपिका पादुकोण
रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल कर लिया है अब दीपिका पादुकोण भी मूवी में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएँगी अभी कुछ दिन पहले फिल्म से दीपिका पदुकोण का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमे वो पुलिस के रोल में नजर आ रही है मतलब सिंघम आगें में हमें एक और पुलिस अवतार देखने को मिलेगा जिसे दीपिका पादुकोण प्ले करेंगी।
श्वेता तिवारी
अभी कुछ दिन पहले स्वेता तिवारी ने भी अपनी एक तस्वीर रोहित शेट्टी के साथ शेयर की थी जिसके बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है की ये भी फिल्म में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाली है।
Thanks For Reading Our Blog Post….
Pingback: Tiger 3 Box Office Collection: कलेक्शन के मामले में पीछे रह गई टाइगर 3
Pingback: Top 5 Upcoming Sequel Movies: 2024 होगा सीक्वल फिल्मो के नाम - FILMY BILAL