Stree 2 Movie: Review & Release Date. स्त्री 2 पर आई सबसे बड़ी अपडेट
Stree 2 Movie: Review & Release Date. स्त्री 2 पर आई सबसे बड़ी अपडेट
Stree 2 Movie: Review & Release Date– श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाटी के लीड रोल में बनी ‘स्त्री’ के पार्ट 2 का एलान कर दिया गया है फिल्म के मेकर्स और स्त्री के सभी एक्टर्स ने भी स्त्री 2 कि कन्फर्मेशन कर दी है। इसकी खबर सुनते ही फेंस काफी ज्यादा exited है इस फिल्म को देखने के लिए।
फिल्म के पहले पार्ट कि रिलीज के 5 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल का एलान किया गया इसके पार्ट 2 कि announcment के साथ ही इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है राजकुमार ने अपने instagrram पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा ” ओ स्त्री अगले साल आना । ओ स्त्री 2 फिर आ गई आप का दिल दहलाने के लिए”
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री को दर्शको ने भरपूर प्यार दिया था इस कम बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से ज्यादा कि कमाई कि थी इसी को देखते हुए अब मेकर्स इसका पार्ट 2 लेकर आ रहे है स्त्री 2 में फिर से एक बार अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी कि जोड़ी दर्शको को हँसाते नंजर आएगी । मेडोक फिल्म्स और जिओ स्टूडियो आपको फिर से उस चुडेल से मलवाने जा रहे है जिससे आपको प्यार हो गया था ।
स्त्री 2 रिलीज डेट क्या है?
शेयर किये गए विडियो में पंजक त्रिपाटी एक लेटर को पढ़ते हुए नजर आते है। उस लेटर में लिखा हुआ था ”आने वाले समय में चंदेरी के उपर भय से भयानक, खतरा से भी खतरनाक आफत आने वाली है और उसको बताने के लिए स्त्री आएगी आज से ठीक 507 दिन बाद” मतलब मेकर्स इस फिल्म को 31 अगस्त 2024 तक रिलीज कर देंगे। जिसके लिए फेंस काफी ज्यादा exited है।

स्त्री और भेड़िया में क्या कनेक्सन है?
देखिये स्त्री ओर भेड़िया दोनों ही फिल्म के डायरेक्टर एक ही है अमर कौशिक । और स्त्री मेकर्स इस बार सिर्फ ये फिल्म लेकर नही आ रहे है वो एक युनिवेर्स बना रहे है हॉरर युनिवेर्स जिसमे हमें भेड़िया, स्त्री, रूही और वैम्पायर जैसी फिल्मे देखने को मिलेगी इस युनिवेर्स में अभी भेड़िया, स्त्री, और रूही फिल्म आ गयी है और मेकर्स ने वैम्पायर फिल्म कि घोषणा भी कर दी है।
KGF चैप्टर 3 रिलीज डेट click here

वैम्पायर फिल्म में मुख्य भूमिका कोन निभाएगा?
और वैम्पायर को रोल आयुष्मान खुराना निभायेगे । इसी साल अगस्त में मेकर्स ने आयुष्मान खुराना को एक वैम्पायर फिल्म के लिए साइन किया है। पहली बार हॉरर फिल्म करने जा रहे है आयुष्मान खुराना फिल्म में वैम्पायर के रोल में दिखेंगे । और उनकी इस फिल्म में हिरोइन के रोल के लिए समन्था प्रभु को साइन किया जा चूका है
एक साथ दिखेंगे हॉरर युनिवेर्स के सभी एक्टर्स स्त्री 2 में
देखिये जैसे कि आपको बताया कि ये सभी फिल्मे एक ही युनिवेर्स में आने वाली है और स्त्री 2 में भेड़िया के भी एंट्री होगी यानि वरुण धवन कि और वरुण धवन कि भेड़िया 2 का भी announcement हो गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘स्त्री 2’ ही दिनेश विजन और अमर कौशिक के सोचे ‘भूतलोक’ की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें इन सारी फिल्मों के अलग अलग किरदार पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। जो एक एक अलग ही लेवल का experience होगा और अगर स्त्री 2 फिल्म सुपर हिट होती है तो फिर इस युनिवेर्स्स में आने वाली सभी फिल्मो कि हाइप भी बड जाएगी और दर्शको को काफी पसंद भी आएगी।

- The Archies Movie Review in Hindi: जानिए किसी है फिल्म
- Dunki Flop: शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ हो सकती है फ्लॉप कर दि है ये बड़ी गलतिया
- Dunki Drop 4 । शाहरुख़ खान की डंकी का शानदार ट्रेलर हुआ रीलिज
- Top 5 Upcoming Sequel Movies: 2024 होगा सीक्वल फिल्मो के नाम
- Tiger 3 Box Office Collection: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नही दिखा पाई
Your writing style is engaging, and the information is presented clearly. Thanks for this informative piece!