The Kerala Story: Box Office Collection Hit Or Flop
The Kerala Story: Box office पर धूम मचा रही है बहुत से विवादों का सामना करते हुए फईनली ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुच गई है और रिलीज होते ही पहले दिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला । फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में करियर शुरू करने वालीं Adah Sharma ने ‘द केरल स्टोरी’ में एक मुस्लिम लड़की फातिमा का किरदार निभाया है। बहुत से विवादों में घिरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हो गई है और अब सभी को इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतजार है कि आखिर ये फिल्म हिट होगी या फिर फ्लॉप होगी ।

2022 में एसी ही एक फिल्म आई थी ‘द कश्मीर फाइल’ उस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था कई राजनेतिक पार्टी ने इस फिल्म का विरोध करते हुए कहा ये फिल्म केरला कि नेगेटिव इमेज पेश कर रही है और लोगो ने उसे भी बायकाट करने कि मांग कि थी वो भी तमाम विवादों का सामना करते हुए रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। और एसा ही इस फिल्म के साथ भी हो सकता है इस फिल्म कि पहले दिन कि कमाई को देख कर यही लग रहा है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छी खासी कमाई करने वाली है

The Kerala Story: Box Office Collection
इस फिल्म को लेकर 2 राय है एक ये कि ये प्रोपोगेन्डा है और दूसरी ये कि ये रियलिटी है लेकिन जब ये फिल्म रिलीज ही तो दर्शको का काफी प्यार मिला । सुन्दिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ कि ओपनिंग डे अच्छी रही और इसने पहले दिन इंडिया में लगभग 7.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया । जो ठीक थक है वही अगर हम इस कलेक्शन कि तुलना ‘द कश्मीर फाइल’ से करे तो ‘द कश्मीर फाइल’ ने पहले दिन 3.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था । जो कि ‘द केरला स्टोरी’ के पहले दिन कि कमाई का आधा है।
ये भी पढ़िए – द केरला स्टोरी कि रियल काहानी क्या है कितनी सच्चाई है इस फिल्म में ?
‘द केरला स्टोरी’ कि कहानी
यह फिल्म 3 महिलाओ पर बनी है और इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से केरला में लडकियों का धर्म परिवर्तन करके उनसे शादी करके फिर उन्हें सीरिया, अफगानिस्तान, और ISIS जैसे आतंकी संगठन में भेज दिया जाता है फिर उन्हें ISIS में ज्वाइन करवाया जाता है । और यह घटना केरला में 32000 लडकियों के साथ हो चुकी है एसा फिल्म में बताया गया है
Thanks For Reading Our Blog…………
Pingback: Adipurush: ने तोड़े RRR और KGF 2 के रिकॉर्ड । Break All Record
I stumbled upon this post and found it to be a great resource. Thanks for sharing!