‘Tiger 3’ Advance Booking: एडवांस बुकिंग ने उडाये सबके होश, इतना बड़ा जम्प की यकीन नही होगा जानिए कितने टिकट बीके
‘Tiger 3’ Advance Booking: 12 नवम्बर का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्युकी 12 नवम्बर को सलमान खान की मूवी टाइगर 3 बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, और मूवी की एडवांस बूकिंग 5 नवम्बर से शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग में मूवी को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है तो आज हम जानेंगे की मूवी ने अभी तक एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन किया है ।
‘Tiger 3’ Advance Booking:
टाइगर 3 को रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन बचे है 3 दिन बाद सिनेमाघरों में सलमान खान, कैटरिना कैफ और इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म टाइगर 3 रिलीज होगी, जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है वैसे वैसे ही फेंस का excitement भी बढती जा रही है और जैसा की आप सभी जानते हो की टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स में आने वाली है इसके पिछले 2 पार्ट ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ दोनों आल टाइम ब्लॉकबस्टर रही है इसके बाद दर्शक तीसरी फिल्म के लिये काफी एक्साइटेड है इस फिल्म का क्रेंज इतना है की एडवांस बुकिंग में मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग कितनी हुई है?
सेकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक मूवी ने अभी तक 3,65,485 टिकट बेच दिए है जिसमे करीब 10 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होगा रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है की ये डाटा बिना ब्लॉक सीट्स का है

सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग कुछ इस तरह है:-
हिंदी आईमैक्स 2 डी:- 7537 टिकट
हिंदी 2 डी:- 3,45,630 टिकट
हिंदी 4 डिएक्स:- 1585 टिकट
हिंदी आईसीई:- 95 टिकट
तेलुगु 2 डी:- 10295 टिकट
तमिल 2 डी:- 343 टिकट
और जब आप इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे तब तक टाइगर 3 के और भी टिकट बिक चुके होंगे। क्युकी टाइगर 3 के टिकट बहुत तेजी से बिक रहे है ।
और साथ ही टाइगर 3 के बुक माय शो पर इंटरेस्ट रेट भी बढ़ते जा रहे है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर पठान के बराबर कमाई कर सकती है और टाइगर 3 भी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो सकती है ।
इसे भी पढ़े:- 2024 में धमाका करने आ रही है 5 धामाकेदार फिल्मे
Thanks For Reading Our Blog Post..
read more…….
- The Archies Movie Review in Hindi: जानिए किसी है फिल्म
- Dunki Flop: शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ हो सकती है फ्लॉप कर दि है ये बड़ी गलतिया
- Dunki Drop 4 । शाहरुख़ खान की डंकी का शानदार ट्रेलर हुआ रीलिज
- Top 5 Upcoming Sequel Movies: 2024 होगा सीक्वल फिल्मो के नाम
- Tiger 3 Box Office Collection: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नही दिखा पाई