Top 6 Upcoming Movies on December: साल के आखरी महीने में धमाल करेंगी ये 6 फिल्मे
Top 6 Upcoming Movies: 2023 में बहुत सी फिल्मे रिलीज हुई है जनवरी से लेकर दिसम्बर तक पूरा साल बॉलीवुड के लिए गेम चेंजिंग साल था और अब सभी की निगाहे साल के आखिरी महीने यानि की दिसम्बर पर टिकी हुई है क्युकी दिसम्बर महीने में 6 बहुत बड़ी फिल्मे रिलीज होने वाली है। नवम्बर महिना तो सलमान खान ने बूक कर रखा है टाइगर 3 से लेकिन साल का आखिरी महिना भी धमाकेदार होने वाला है।
Top 6 Upcoming Movies
DUNKI
2023 में बॉलीवुड में कमबैक करने के बाद शाहरुख़ खान ने पुरे बॉलीवुड की किस्मत बदल कर रख डी क्युकी शाहरुख़ खान की 2 फिल्मे ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की, और अब साल के आखिरी महीने में भी शाहरुख़ खान कि मूवी आ रही है ‘DUNKI’ वेसे तो शाहरुख़ खान की dunki की रिलीज डेट तो सामने नही आई है लेकिन कहा जा रहा है की शाहरुख़ खान की डंकी 21 दिसम्बर को ओवरसीज में रिलीज कर दि जाएगी। अभी तक इसका सिर्फ एक ड्राप विडियो आया है इसका ड्राप 2 विडियो भी जल्द ही आने वाला है।
इसे भी पढ़े:- Upcoming Movies On 2024 2024 में धमाका करने आ रही है 5 धामाकेदार फिल्मे
SALAAR
डार्लिंग प्रभास इन दिनों अपनी आपने वाली फिल्म ‘सालार’ के लिए काफी चर्चा में है सालार को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने ‘KGF’ और ‘KGF Chapter 2 जैसी आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मे दि है और प्रशांत नील अपनी फिल्म सालार को भी 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज करने वाले है। और इनकी फिल्म का क्लैश शाहरुख़ खान की डंकी से हो रहा है जो की 2023 का सबसे बड़ा क्लेश होगा।
ANIMAL
बोबी देओल और रणवीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल‘ भी इस लाइन में खड़ी है एनिमल फिल्म भी दिसम्बर में रिलीज होने के लिय रेडी है रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका क्लैश विक्की कोशल की फिल्म ‘शेम बहादुर’ से होगा, इस फिल्म में रणबीर कपूर और बोबी देओल के साथ रश्मिका मन्दाना भी लीड रोल में नजर आएँगी।

YODDHA
2023 के दिसम्बर में रिलीज होने वाली फिल्मो में एक नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का भी है सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी फिल्म को 8 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर उतार रहे है यह एक एक्शन फिल्म होगी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ राशी खन्ना भी लीड रोल में नजर आएगी यानि की 2023 के आखरी महीने में बॉलीवुड के स्टार्स धमाल मचाते हुए नजर आयेगे जिसके लिए फेंस भी काफी एक्साइटेड है।
इसे भी पढ़े:- बॉलीवुड फिल्मों के 5 ऐसे बकवास किरदार जिन्हें देखकर दर्शको को भी गुस्सा आया
SAM BAHADUR
विक्की कोशल भी बड़े पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है विक्की कोशल भी अपनी फिल्म सैम बहादुर को दिसम्बर में ही रिलीज करने का विचार बना रहे है उनकी फिल्म सैम बहादुर भी 1 दिसम्बर को ही रिलीज होगी और इसका क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ होने वाला है अब देखना ये है के इनमे से कोन बाजी मरता है ।
MERRY CHRISTMAS
जवान मूवी में अपना विलन का किरदार निभाने के बाद विजय सेतुपति फिर से आपको नजर आने वाले है विजत सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिश्माश भी दिसम्बर में रिलीज होने को तेयार है विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिश्माश 8 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी । इसमें उनके साथ केटरीना कैफ भी नजर आयेंगी।
इसे भी पढ़े:- 6 Most Controversial मूवी जो controversy कि वजह से हिट साबित हुई ।
Thanks for reading our blog post
You also read our more blog posts
read more…….
- The Archies Movie Review in Hindi: जानिए किसी है फिल्म
- Dunki Flop: शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ हो सकती है फ्लॉप कर दि है ये बड़ी गलतिया
- Dunki Drop 4 । शाहरुख़ खान की डंकी का शानदार ट्रेलर हुआ रीलिज
- Top 5 Upcoming Sequel Movies: 2024 होगा सीक्वल फिल्मो के नाम
- Tiger 3 Box Office Collection: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नही दिखा पाई
Pingback: Singham Again: 7 सुपरस्टार साथ नजर आएंगे सिंघम अगेन में, होगा धमाल